भुवनेश्वर,07 जनवरी, अशोक पाण्डेय:
स्थानीय मारवाड़ भवन में मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की अहम बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी 15 मार्च को होली समारोह आयोजित करने, होली कमेटी के नये चेयरमैन,गानेवाले कलाकारों को बुलाने, समारोह स्थल सुनिश्चित करने और डोनेशन राशि की अभिवृद्धि आदि पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से यह जिम्मेदारी अध्यक्ष और उनकी होली कमेटी पर छोड़ दिया गया। आरंभ जानकारी सचिव जितेंद्र मोहन गुप्ता ने दी। कार्यक्रम के आरंभ में सोसायटी के बयोवृद्ध सदस्य लक्ष्मण महिपाल के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। स्वागत अध्यक्ष ने किया तथा आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष सीए सुरेन्द्र अग्रवाल ने किया। अंत में सभी ने अल्पाहार लिया।
-अशोक पाण्डेय
मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर की कार्यकारिणी की अहम बैठक में होली समारोह के आयोजन पर लिया गया निर्णय
