Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मारवाडी महिला समिति,भुवनेश्वर शाखा द्वारा कुल85 लोगों का हुआ नेत्र-परीक्षण

भुवनेश्वरः14मईःअशोक पाण्डेयः
14मई को स्थानीय आयकर विभाग के पीछे पत्थरबंद बस्ती में मारवाडी महिला समिति,भुवनेश्वर शाखा की अध्यक्षा नीलम अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में सुबहः8.00 बजे से अपराह्नः12.00 बजे तक गरीब,बेसहारा तथा लाचार कुल 85 लोगों का नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। परीक्षण के दौरान पता चला कि कुल 15 लोग मोतियाबिंद के शिकार हैं जिनका जिनका ऑपरेशन जल्द ही समिति अपनी ओर से कराएगी। इस सेवा प्रकल्प को सफल बनाने में समिति की ओर से सुधा खंडेलवाल,शिल्पा खंडेलवाल तथा स्नेहा अग्रवाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा। स्थानीय जनप्रतिनिधि द्रौपदी देवी का भी इस सेवा कार्य में पूरा सहयोग मिला।गौरतलब है कि मारवाडी महिला समिति,भुवनेश्वर शाखा पिछले लगभग दो महीमों से अपने जनसेवा प्रकल्प को युद्धस्तर पर चला रही है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password