Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मारवाडी सोसाइटी,भुवनेश्वर का होलिका-दहन बिलकुल साधारण तरीके से हुआ आयोजित

28मार्च को सायंकाल 6.57बजे मारवाडी सोसाइटी,भुवनेश्वर का होलिका-दहन स्थानीय स्टेशन बाजार,यूनिट-3,राममंदिर,नयापली दुर्गामण्डप तथा पटिया आदि जगहों पर कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते तथा भुवनेश्वर महानगरनिगम के दिशानिर्देश के चलते बिलकुल साधारण तरीके के आयोजित हुआ जिसके लिए सोसाइटी के अध्यक्ष श्री संजय लाठ ने एक माह पूर्व ही अपनी कार्यकारिणी की अहम बैठक में बिलकुल साधारण तरीके से आयोजित करने की हिदायत और अपील कर दी थी।मिली जानकारी के आधार पर 28मार्च को दो अलग-अलग समयों में होलिका-दहनस्थल पर जाकर मारवाडी परिवार के सदस्य विधिवत पूजा-पाठ किये और सायंकाल अपने समस्त पापों,दुर्गुणों आदि को होलिका दहन की जलती लपटों में समर्पितकर प्रसंन्न चित्त मन से अपने-अपने घर वापस लौटे। श्री सज्जन कुमार अग्रवाल,मधुकुंज अगरबत्तीवाले ने बताया कि इस वर्ष का होलिका-दहन कोरोना के चलते बहुत ही साधारण रहा।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password