भुवनेश्वरः26 जनवरीःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय मारवाड भवन में ठीक 9.00 बजे मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर ने देश का 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया।राष्ट्रीय ध्वज प्रकाश बेताला,सोसायटी के उपाध्यक्ष ने फहराया। मौके पर मुरारीलाल लढानिया,बिपिन बंका,ज्ञानभूषण गुप्ता,सजन लढानिया,बिमल भूत,गिरिश बिंदल,राजेश केजरीवाल,रवि गोयल और प्रीतिश गुप्ता आदि उपस्थित थे। प्रकाश बेताला ने अपने संबोधन में भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए सोसायटी को सबसे पहले आत्मनिर्भर बनाने की अपील की। मोरारीलाल लढानिया ने अवसर पर हमारा राजस्थान नामक देशभक्ति गीत गाया। आभार प्रदर्शन सोसायटी के संयुक्त सचिव बिपिन बंका ने व्यक्त किया।
अशोक पाण्डेय
मारवाडी सोसायटी,भुवनेश्वर ने मनाया देश का 74वां गणतंत्र दिवस समारोह
