कटक:28सितंबर: अशोक पाण्डेय:
मिशन सब(सर्विस एनिमल्स एवं बर्ड्स)पिछले सात सालों से २०१५ से कल्पना जैन की अगुवाई में लगातार जानवरों की सेवा करते आ रहा है । मुख्यतः करोना काल में सम्पत्ति मोड़ा , मंजु सिपानी एवं कल्पना जैन द्वारा दोनो समय कटक के गली के जानवरों को खाना ( रोटी, दूध , चूड़ा एवं बिसकुट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं,सभी बीमार गायों एवं कुत्तों का पूरा इलाज भी करवाया जाता है,जिसमे कल्पना जैन का पूरा साथ देते है तोफन मलिक,जिन्होंने आज तक मिशन सब के साथ मिलकर नजाने कितने बेजुबान जानवरो को नई जिंदगी दी है। आज वर्ल्ड रेबीज़ डे के दिन मिशन सब एवं लायंस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल की ओर से सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व एवं मुख्य अतिथि कटक के मेअर श्री सुभाष सिंह की उपस्थिति में वेटेरनिटी हॉस्पिटल बक्सी बाज़ार से डॉक्टर रोशनी बुध के नेतृत्व में पूरी टीम(प्रसन्न चक्रवर्ती,सरोज कुमार मोहंती एवं सलीम मोहम्मद)ने आकर काठगड़ा साही के सभी बेजुबान मासूम कुत्तों को रेबीज का वैक्सीन दिया। लायंस क्लब ऑफ कटक पर्ल की सचिव लायन सरला सिंघी एवं पूर्व अध्यक्षा लायन मंजू सिपानी की भी सक्रिय भूमिका रही।मिशन सब के दोनों ही जाबाज वॉलंटियर सस्मिता दास एवं आनंद शर्मा ने मिलकर आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बखूबी साथ दिया। सभी बच्चों को प्यार से बुलाकर उन्हें बहला फुसलाकर एक एक बच्चे को बहुत ही अच्छे से वैक्सीन लगवाया। सम्पत्ति मोडा ने कहा कि सुभाष सिंह(कटक मेयर),बहुत ही सरल व्यक्तित्व है और वे हमेशा कटक के हर छोटे से छोटे इंसानों की भी परेशानी सुनते है,इतना ही नहीं देखा गया है की वे जानवरों की भी सेवा में भी आगे रहते हैं और आज उन्होंने जानवरों के इस नेक कार्य में भी अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाकर और साथ देकर इस कथन को सत्य कर दिया। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए मिशन सब एवं पूरे डॉक्टर्स के टीम की हौसला अफजाई की। रेबीज इन्जेक्शन निष्क्रिय वै क्सिन या टीका होता है।यह एंटीबॉडी बनाकर इम्युनिटी विकसित करने में मदद करता है।एंटीबॉडी वे प्रोटीन होते हैं जो वाइरस के कारण होने वाले इन्फेक्शन से सुरक्षा प्रदान करते हैं।
वैक्सीनेशन से मिलेगी राहत
अगर राज्य से सभी कुत्तों को वैक्सीन मिल जाए तो उनमें रेबीज फैलने का खतरा भी कम हो सकता है और परिणामस्वरूप इंसानों में भी यह बीमारी फैलने का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है। एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि अगर कुत्ता पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है, तो उसके काटने से रेबीज नहीं होता है।
मिशन सब का संकल्प है कि कटक के अधिकतर कुत्तों को ये वैक्सीन दी जा सके।
अशोक पाण्डेय