भुवनेश्वरः22अगस्तःअशोक पाण्डेयः
22अगस्त को प्रातःकाल मुख्यमंत्री नवीन निवास जाकर एक स्कूली बच्चे ने श्री नवीन पटनायक को आदर सहित राखी बांधी।गौरतलब है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक को बच्चे बहुत प्रिय हैं। वे सदा बच्चों की जिज्ञासा को शांत करते रहे हैं। बच्चे भी बालदिवस तथा रक्षाबंधन के दिन नवीन निवास जाकर मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक से मुलाकात करते हैं। पिछले लगभग चार दशकों से यह अनुभव किया गया है कि मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक सदैव बच्चों के साहस,वीरता,पराक्रम,परोपकार,सृजनात्मकता,वैज्ञानिक हुनर तथा निःस्वार्थ समाजसेवा जैसी जिज्ञासा को विकसित करने में अपने आपको लगाये रखते हैं जिसका सीधा लाभ ओडिशा को मिलता है।
अशोक पाण्डेय
मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक को नन्हें स्कूली बालक ने बांधी राखी









