Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक द्वारा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जरुरतमंद राज्यों को आक्सीजन की मदद के मद्देनजर ओडिशा के अनेक उद्योगपतियों ने कोविद-19 की दूसरी लहर से बचाव हेतु स्वतः सहयोग का हाथ बढाया

ओडिशा के उदारमना मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को दिये गये जरुरतमंद राज्यों को आक्सीजन के सहयोग के मद्देनजर ओडिशा के उद्योगपति श्री महिमानन्द मिश्र,एल.एन मित्तल,श्री अनिल अग्रवाल तथा श्री नवीन जिंदल जैसे अनेक उद्योगपतियों ने कोविद-19 की दूसरी लहर में ओडिशा के लोगों समेत भारत के अनेक जरुरतमंद राज्यों को आक्सीजन आपूर्ति हेतु सहयोग के लिए स्वतः हाथ बढाया है। यह सबकुछ श्री नवीन पटनायक के आह्वान पर हुआ है जिसमें महाराष्ट्र,दिल्ली तथा तेलंगाना राज्यों को आक्सीजन की पहली खेप प्राप्त भी हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के ये सारे उद्योगपति अपनी-अपनी कंपनी के  निगम सामाजिक दायित्व के तहत  सहयोग दे रहे हैं। सच तो यह भी है कि ओडिशा की राजनीति में अजातशत्रु बनकर मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक लगातार पांच टर्मस से ओडिशा की सामान्य जनता के दिलों पर शासन करते हुए एक विदेह संतराजनेता के रुप में  दिन-रात 24घण्टें अपनी निःस्वार्थ सेवाएं ओडिशा की आम जनता को दे रहे हैं। ऐसे में कोविद-19 की दूसरी लहर से ओडिशा राज्य तथा देश के जरुरतमंद राज्यों को इसक्रम में मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के आह्वान पर ओडिशा के ये सभी नामी उद्योगपति स्वतः सहयोग दे रहे हैं।यह बहुत बडी बात है। कोविद-19 के मरीजों के इलाज के लिए ये उद्योगपति मास्क,सेनेटाइजर तथा अनेक जरुरी सेवाएं आदि अपनी-अपनी कंपनी की ओर से निःशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं। भारत के जरुरतमंद राज्यों को ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट से लेकर जेएसपीएल तथा टाटा स्टील जैसी अनेक निजी कंपनियों ने भी यह आश्वासन दिया कि भारत के सभी जरुरतमंद राज्यों को आक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी नहीं होने देंगे। उसके लिए अधिक से अधिक आक्सीजन का उत्पादन करेंगे। उसकी आपूर्ति की जाएगी लेकिन ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक का मान-सम्मान कभी कम होने नहीं दिया जाएगा। ओएसएल,ओडिशा स्टेवेंडर्स लिमिटेड के प्रबंधनिदेशक उद्योगपति श्री महिमानन्द मिश्र ने बताया कि उन्होंने जैसे ही मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के मास्क अभियान की उद्घोषणा सुनी उन्होंने तत्काल लगभग एक लाख कीमती फेसमास्क तैयार कराकर अपनी ओर उसका वे निःशुल्क वितरण कराये। सच तो यह है कि आज सभी की जुबान पर एक ही आवाज सुनने को मिल रही है कि मुख्यमंत्री हो तो ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक जैसा जो अपने राज्य ओडिशा के साथ-साथ कोविद-19 की दूसरी लहर के दौरान सभी राज्यों को खुले दिल से आक्सीजन आपूर्ति का सहयोग करता हो।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password