Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-2022 में ओडिशा एमएसएमइ विभाग की ओर से भुवनेश्वर गुप्ता पावर्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के सीएमडी महेन्द्र कुमार गुप्ता असाधारण उत्पादन तथा निर्यातक के रुप में मंत्री प्रताप केशरी देव द्वारासम्मानित

भुवनेश्वरः3दिसंबरःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर जनतामैदान में चल रहे मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-2022 के दूसरे दिन दो दिसंबर को पहले सत्र में(लगभग 11.00 बजे)भुवनेश्वर गुप्ता पावर्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन सह प्रबंधनिदेशक(सीएमडी) महेन्द्र कुमार गुप्ता को ओडिशा सरकार के एमएसएमइतथा ऊर्जामंत्रीप्रताप केशरी देव द्वारा सम्मानित किया गया।गौरतलब है कि यह एवार्डः2019-20 में (वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के बावजूद) भुवनेश्वर गुप्ता पावर्स इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा असाधारण एसीएसआर तथा एएएसी कण्डक्टर उत्पादक तथा निर्यात कंपनी के रुप में कुल 54 उद्योगों के प्रमुखों तथा कुल लगभग 12 हजार उद्योगपतियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। देश-विदेश के अनेक सरकारी तथा गैरसरकारी संगठनों तथा संस्थाओं से जुडे महेन्द्र कुमार गुप्ता एक सफल तथा संवेदनशील उद्योगपति हैं जो अपने कंपनी-समूह के माध्यम से डिजिटल इण्डिया को,आत्मनिर्भर भारत योजना को तथा ओडिशा प्रदेश सरकार की सभी महात्त्वाकांक्षी योजनाओं को सतत बढावा देते आ रहे हैं। महेन्द्र कुमार गुप्ता 2017 में आप्टीकल फाईवर केबुल निर्माण की दुनिया में प्रवेश किये।अपनी कंपनी गुप्ता केबुल्स और पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी की उत्पादन की गुणवत्ता को पूरी विश्वसनीयता के साथ आगे बढाये। उसके लिए अपनी कंपनी की प्रतिवद्धता के तहत उन्होंने कंपनी के कामकाज तथा उत्पादन में ऐडवांस टेक्नालाजी,समस्त अत्याधुनिक संसाधन,निर्माण की सुविधा,इनहाऊस लेबोरेटरीज,आर एण्ड डी जिविजन आदि अपने यहां उपलब्ध कराया। आज ओडिशा समेत पूरा भारत जानता है कि पावर इन्फ्रा सेक्टर के क्षेत्र में महेन्द्र कुमार गुप्ता की कंपनी जीपीआईएल एक विश्वसनीय कंपनी बन चुकी है जिसके बदौलत ओडिशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक कंपनी को बिजिनेश लीडरशिप अवार्ड से भी नवाज चुके हैं। पावरइन्फ्रा स्ट्रक्चर उत्पादन के क्षेत्र में कंपनी को वीनर फार सप्लायर आफ एसीएसआरआई कण्डक्टर सम्मान जैसे अनेक सम्मानों से उनकी कंपनी सम्मानित हो चुकी है।अपने आभार प्रदर्शन में महेन्द्र कुमार गुप्ता ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक तथा उनके समस्त सहयोगियों के प्रति आभार जताया।भुवनेश्वर गुप्ता पावर्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के सीएमडी महेन्द्र कुमार गुप्ता को मिले एवार्ड के लिए बहुत-बहुत बधाई।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password