Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-2022 में ओडिशा के लीडिंग डेवलपर चेतन टेकरीवाल बीडीए वायसचेयरमैन आईएएस बलवंत सिंह द्वारा सम्मानित

ओडिशा में कुल लगभग 60 हजार करोड रियलइस्टेट में निवेश करनेवाले अन्य बिल्डर्स भी हुए सम्मानित

भुवनेश्वरः4दिसंबरःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय जनतामैदान में चल रहे मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-2022में पिछले लगभग तीन दशकों से ओडिशा के लीडिंग रियलइस्टेट डेवलपर चेतन टेकरीवाल बीडीए वायसचेयरमैन आईएएस बलवंत सिंह द्वारा सम्मानित किये गये।अवसर पर ओडिशा की हाऊसिंग एण्ड अर्बन विकास मंत्री उषा देवी,प्रिंसिपल सेक्रेटरी हाऊसिंग एण्ड अर्बन डेवलेपमेंट जी. माथी वथाना तथा बीएमसी कमिशनर विजय अमृता कुलांजा आदि भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि पहली बार ओडिशा सरकार ने यह घोषणा की कि ओडिशा में रीयलइस्टेट में कुल लगभग 60हजार करोड का निवेश हुआ है जो बहुत बडी खुशी की बात है।अवसर पर अन्य बिल्डर्स भी सम्मानित किये गये। अपनी प्रतिक्रिया में चेतन टेकरीवाल ने बताया कि वे सबसे पहले ऐसे बिल्डर हैं जिन्होंने भुवनेश्वर में गृहनिर्माण का सबसे पहले आरंभ किया। सच तो यह भी है कि आज उनकी कंपनी हर्षप्रिया कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड अपनी गुणवत्तापूर्ण गृहनिर्माण तथा विश्वसनीयता के बदौलत एक बडी कंपनी है।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password