भुवनेश्वरः25मईःअशोक पाण्डेयः
यास तूफान को ध्यान में रखकर फिल्म अभिनेता सब्यसाची मिश्रा तथा उनके सहयोगी प्रवीण अग्रवाल ने 25मई से भुवनेश्वर में कोरोना मरीजों के लिए एकसाथ आरंभ किया कोविड -19 फ्री शाकाहारी नाश्ता, लंच, सायंकालीन नाश्ता तथा डीनर सेवा । सब्यसाची मिश्रा के अनुसार 10मई से उनके नेतृत्व में उनके सहयोगी प्रवीण अग्रवाल तथा जेएसएस चैरिटेबुल ट्रस्ट के सौजन्य से भुवनेश्वर में प्रतिदिन गुप्ता स्वीट्स से 300 पैकेट तैयार कराकर जरुरतमंदों में फ्री वितरित किया गया लेकिन यास तूफान को ध्यान में रखकर यह कोविड-19 फ्री नाश्ता, लंच, सायंकालीन नाश्ता तथा डीनर सेवा 25मई से कोरोना मरीजों के लिए एकसाथ आरंभ कर दी गई है। आज 25मई को गुप्ता स्वीट्स से लगभग 400 पैकेट फ्री शाकाहारी नाश्ता,लंच,सायंकालीन नाश्ता तथा डीनर तैयार कराकर वितरित किया गया। प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि भाई सब्यसाची मिश्रा के कुशल नेतृत्व में कोविड-19 फ्री नाश्ता,लंच,सायंकालीन नाश्ता तथा डीनर सेवा आज से उपलब्ध कराकर वे बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि चक्रावाती तूफान फनी के समय भी जेएसएस चैरिटेबुल ट्रस्ट के सौजन्य से भुवनेश्वर-पुरी में अनेक प्रकार की राहत सहायता जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराई गई थी। उनके अनुसार जनसेवा से बढकर इस दुनिया में उनके लिए और कोई सेवा नहीं है। वहीं आज भुवनेश्वर में बारिश के बावजूद भी सैकडों जरुरतमंद लोगों ने इस सेवा का भरपूर लाभ उठाया।
अशोक पाण्डेय