शपथपाठ कराया डा अक्षय खण्डेलवाल ने
भुवनेश्वर शाखा की ओर से मारवाड भवन बनेगा जिसके लिए मायुमं के उत्कल प्रांतीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने मारवाड भवन के लिए एक करोड रुपये देने की घोषणा
आयोजन ऐतिहासिक रहा
भुवनेश्वरः11अप्रैलः अशोक पाण्डेय
10अप्रैल को भुवनेश्वर,मंचेश्वर के लाफियेस्टा लान मण्डप में सायंकाल मारवाडी युवामंच,भुवनेश्वर द्वारा शपथग्रहण समारोह आयोजित हुआ। युवा साकेत अग्रवाल ने अपनी नई टीम के साथ मारवाडी युवामंच,भुवनेश्वर के नये अध्यक्ष पद(सत्रः2022-23) की शपथ ली। शपथपाठ डा अक्षय खण्डेलवाल ने कराया। भुवनेश्वर शाखा की ओर से भुवनेश्वर में मारवाड भवन बनेगा इसकी जानकारी देते हुए मायुमं के उत्कल प्रांतीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने मारवाड भवन के लिए एक करोड रुपये देने की घोषणा की।मंचासीन मारवाड़ी सोसाइटी के अध्यक्ष संजय लाठ ,प्रांतीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल,मण्डल उपाध्यक्ष बजरंग चिमनका,भुवनेश्वर मारवाडी महिला समिति की अध्यक्षा नीलम अग्रवाल,डा अक्षय खण्डेलवाल तथा शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष ,सचिव तथा कोषाध्यक्ष आदि ने समारोह को संबोधित किया। अध्यक्ष साकेत अग्रवाल ने अपने सारगर्भित संबोधन में मायुम भुवनेश्वर शाखा को भारत की एक नंबर शाखा बनाने की घोषणा की। मारवाडी समाज के विभिन्न घटक संगठनों के प्रतिनिधियों ने साकेत अग्रवाल एवं उनकी टीम को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।मंचसंचालन सुमन खण्डेलवाल ने किया।शाखा की ओर से आमंत्रित सभी मेहमानों का अभिवादन अंगवस्त्र भेंटकर किया गया। मंचासीन मेहमानों का स्वागत अंगवस्त्र के साथ हराभरा पौधा भेंटकर किया गया। आयोजन ऐतिहासिक रहा जिसमें पूरे ओडिशा से लगभग 400 प्रतिनिधि तथा स्थानीय आमंत्रित मेहमान आदि उपस्थित थे।
अशोक पाण्डेय