लगभग 40हजार जगन्नाथ भक्त हुए लाभान्वित
भुवनेश्वरःदो जुलाई,अशोक पाण्डेयः
रथयात्रा के दिन पहली जुलाई को आपणो परिवार,भुवनेश्वर के अध्यक्ष पूरनमल अग्रवाल के नेतृत्व में पुरी में बडदाण्ड पर कुल लगभग 40हजार जगन्नाथ भक्तों को निःशुल्क उपलब्ध कराया गया बिस्कुट,जूस तथा शीतल जल।यह सेवा पुरी प्रशासन की सहमति से हर साल की तरह इस साल भी बगाड़िया धर्मशाला सेवा सिविर में उपलब्ध कराई गई। आपणो परिवार की ओर से लगभग 70 कार्यकर्ताओं ने रथयात्रा के दिन सबेरे 6 बजे से शाम 5 बजे तक यह सेवा दी I आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष पूरनमल अग्रवाल, सचिव दिलीप चंदुका,संयोजक सज्जन अग्रवाल और मुरारी लाल अग्रवाल आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
अशोक पाण्डेय