Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

राजस्थान फाउण्डेशन भुवनेश्वर चाप्टर के चेयरमैन नियुक्त हुए जानेमाने समाजसेवी अजय अग्रवाल

भुवनेश्वरः17 अप्रैलःअशोक पाण्डेयः
ओड़िशा के जानेमाने कारोबारी तथा समाजसेवी अजय अग्रवाल को राजस्थान फाउण्डेशन भुवनेश्वर चाप्टर के चेयरमैन के रुप में नियुक्त किया गया है।17 अप्रैल को राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल शर्मा ने अजय अग्रवाल को यह जिम्मेदारी लिखित रुप में सौंपी है।गौरतलब है कि राजस्थान फाउण्डेशन राजस्थान सरकार का एक आधिकारिक विभाग है जो प्रवासी राजस्थानियों को उनकी जड़ों से जोड़ने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। फाउण्डेशन राजस्थानी संस्कृति को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए काम करता है।साथ ही साथ राजस्थान में निवेश साझेदारी और जमीनी स्तर पर समर्थन को प्रोत्साहन देता है। गौरतलब है कि अजय अग्रवाल एक सुयोग्य राजनेता स्वर्गीय रामदास अग्रवाल के सुयोग्य सुपुत्र हैं । उनके पिताजी अपने समय में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे। साथ ही साथ अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष भी थे। अजय अग्रवाल पिछले लगभग चार दशकों से ओड़िशा में कार्यरत हैं जिनका शौक निःस्वार्थ समाजसेवा तथा राष्ट्रसेवा है।वे अन्तर्रराष्ट्रीय रोटरी क्लब के गवर्नर समेत अनेक राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। वे फ्रेण्डस ऑफ ट्राइवल सोसायटी,भुवनेश्वर चाप्टर के अध्यक्ष रह चुके हैं। सम्प्रति वे एफटीएस के संरक्षक हैं। वे एनसीसी के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। साथ ही साथ अजय अग्रवाल बीजू महावीर जयपुर फुट सेंटर के कार्याकरी अध्यक्ष रहे हैं। वे भारतीय विद्या भवन भुवनेश्वर के पूर्व निदेशक,वर्ल्ड ओड़िशा सोसायटी के ट्रस्टी और राम फाउण्डेशन के अध्यक्ष भी हैं। नई जिम्मेदारी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अजय अग्रवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति आभार जताया है ।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password