भुवनेश्वर: 31 मार्च: अशोक पाण्डेय:
आज भुवनेश्वर राजभवन जाकर हिन्दी कवि किशन खंडेलवाल ने ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रो.गणेशी लाल जी को अपना नव्यतम प्रकाशित कविता संग्रह “जब मैं गरीब था” भेंट की। कविता संग्रह को स्वीकार करते हुए महामहिम राज्यपाल प्रो.गणेशी लाल जी ने अपनी शुभकामनाएं कवि किशन खण्डेलवाल खंडेलवाल को दी। गौरतलब है कि किशन खंडेलवाल उत्कल अनुज हिंदी वाचनालय के सचिव हैं जिन्होंने अपनी पहली रचना “मेरे दादाजी का कोट”बहुत पहले प्रकाशित की थी और उसे पाठकों ने बहुत सराहा था। गौरतलब है कि प्रो. गणेशी लाल जी महामहिम राज्यपाल ओडिशा एक साहित्य प्रेमी राज्यपाल हैं जो चाहते हैं ओड़िया और हिंदी में साहित्य रचना अधिक से अधिक लिखी जाए जिससे ओड़िया साहित्य और हिंदी साहित्य का समन्वित रूप से विकास हो सके। राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट के वक्त किशन खण्डेलवाल,उनकी पत्नी,बेटा, गजानंद शर्मा, शिवकुमार शर्मा और रामकिशोर शर्मा आदि उपस्थित थे। कुल मिलाकर राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट और कविता संग्रह भेंट यादगार रही।
अशोक पाण्डेय
राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल को “जब मैं गरीब था” हिंदी कविता संग्रह भेंट
