17जुलाई को भुवनेश्वर महिला मण्डल की ओर से राज्य स्तरीय प्रबुद्ध महिला सम्मेलन आयोजित हुआ। संगोष्ठी संत मुनि डा ज्ञानेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन तथा उनके निर्देशन में संपन्न हुआ। मुनिश्री ने अपने संदेश में यह बताया कि हमें अपनी मौलिक परम्पराओं को को मजबूती से मानते हुए आधुनिकता के पथ पर आगं बढने से ही पिरवार,समाज,राष्ट्र का सम्यक विकास संभव है। संगोष्ठी की विश्ष्ट अतिथि के रुप में गौतम चोरडिया तथा महिला मण्डल की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम सेठिया आदि ने संगोष्ठी को संबोधित किया। संगोष्ठी में कुल 15 से भी अधिक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बौंगलोर से पधारीं प्रतिनिधि बबिता ने वेद पाठ की बेजोड प्रस्तुति दीं। आभार प्रदर्शन मधु गुडिया तथा रश्मि बेताला ने व्यक्त किया। कुल मिलाकर शिक्षा,संस्कार,सहनशीलता,स्वावलंबन तथा समस्या-समाधान पर आधारित संगोष्ठी प्रेरणादायक सिद्ध हुई।आयोजन को सफल बनाने में भुवनेश्वर शाखा की सभी बहनों का सहयोग सराहनीय रहा।
अशोक पाण्डेय