मारवाडी सोसाइटी,भुवनेश्वर के उपाध्यक्ष श्री प्रकाश बेताला को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के माननीय सदस्य के रुप में तीन साल के लिए नियुक्ति मिली है। राजस्थान छोटी खाटू के मूल निवासी तथा भुवनेश्वर में 1992 से मार्बल,सिनेटरी तथा मेडिसिन के डिस्ट्रीव्यूटर तथा विश्वसनीय कारोबारी श्री प्रकाश बेताला उत्कल विपन्न सहायता समिति के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। संप्रति बनवासी कल्याण आश्रम,उत्कल प्रांतीय इकाई के कोषाध्यक्ष हैं। जैन श्वेतांबरी,तेरापंथी महासभा,ओडिशा के पूर्व प्रभारी श्री बेताला वास्तव में एक चिंतक,लेखक तथा निःस्वार्थ समाजसेवी हैं। राष्ट्रीय पत्रिका चाणक्यवार्ता के नियमित लेखक श्री प्रकाश बेताला ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि तीन साल के लिए जो वे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के जो माननीय सदस्य बने हैं, उसके लिए वे भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथजी कोविंद तथा देश के यशस्वी,तेजस्वी,मनस्वी और प्रियदर्शी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के प्रति विशेष रुप से आभारी हैं। वे अपनी नई जिम्मेदारी से बहुत खुश हैं क्योंकि उनके अनुसार अनादिकाल से मारवाडी समाज स्वयं के साथ-साथ देश को धनोपार्जन करना सिखाता है। निःस्वार्थभाव से समाजसेवा करना सिखाता है। सबसे बडी बात इस समाज की यह है कि इस समाज ने देश को सामाजिक तथा प्रजातांत्रिक मूल्यबोध दिया है। जैसाकि सर्वविदित है कि भारत का अल्पसंख्यक समुदाय सदैव से उपेक्षित तथा विकास की मुख्यधारा से वंचित समाज रहा है जिसकी वे अगले तीन साल तक तन,मन और धन से सेवा करेंगे । श्री प्रकाश बेताला को उनके समस्त शुभचिंतकों की ओर से बहुत-बहुत बधाई।
अशोक पाण्डेय