प्रस्तुतिः अशोक पाण्डेय
17सितंबर,1960 को प्रदेशःहरियाणा,जिलाःसिरसा, गांवः इलेनाबाद में जन्मे सफल कारोबारी श्री गजानन शर्मा व्यापार की नई संभावनाओं की तलाश में 2000 में भुवनेश्वर आये। अपने व्यापार की श्रीवृद्धि में “एकला चलो रे “- के सिद्धांत को अक्षरशः अपनाकर वे लिंगराज ग्रेनाइट का कारोबार भुवनेश्वर तथा ब्रह्मपुर में एकसाथ आरंभ किये जो उत्तरोत्तर तरक्की पर है। “ मानव सेवा ही माधव सेवा है“ को माननेवाले श्री गजानन शर्मा मारवाडी सोसायटी भुवनेश्वर ने सक्रिय सहयोगी हैं। फ्रेण्ड्स आफ ट्राइवल सोसायटी,भुवनेश्वर चाप्टर, एकल विद्यालय अभियान,प्रकृति संरक्षण से जुडे अभियान अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।- के साहा चैरीटेबुल ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य तथा राष्ट्रीय कवि संगम के उत्कल प्रांतीय अध्यक्ष हैं जिसका शुभारंभ ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल के उचित मार्गदर्शन में सर्वप्रथम भुवनेश्वर राजभवन में हुआ। राष्ट्रीय कवि संगम का ऐतिहासिक अभियान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की मर्यादित गाथा को घर-घर तक पहुंचाने से जुडे कार्यक्रम श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता के जिला स्तर तथा ओडिशा प्रांतीय स्तर तक के सफल आयोजन में श्री गजानन शर्मा की भूमिका सराहनीय तथा अनुकरणीय है। भुवनेश्वर श्री परशुराम मित्रमण्डल के आजीवन सदस्य श्री गजानन शर्मा मारवाडी सोसायटी ,भुवनेश्वर के चंहुमुखी विकास के लिए “ सबका साथःमारवाडी सोसायटी का विकास ।“ के सिद्धांत में विश्वास रखते हैं। उनका यह मानना है कि आज व्यापार तथा कारोबार में भावी पाढी को उच्च शिक्षा तथा कौशल विकास प्रशिक्षण की सख्त जरुरत है। आज,दिनांकः17सितंबर,2021 को उनके जन्मदिन पर उनके समस्त शुभचिंतकों की ओर से उनको बहुत-बहुत बधाई।
अशोक पाण्डेय