भुवनेश्वरः27अगस्तःअशोक पाण्डेयः
27अगस्त को राष्ट्रीय खेलदिवस के पावन अवसर पर मारवाडी युवामंच,भुवनेश्वर द्वारा स्थानीय राममंदिर,यूनिट-3 से राजमहल तक एक साइकिल रैली निकाली गई जिसमें कुल लगभग 300 बच्चों ने हिस्सा लिया।गौरतलब है कि अखिल भारतवर्षीय मारवाडी युवामंच ने अपने संदेशः पर्यावण बचाओ,स्वास्थ्य बचाओ-अभियान के तहत यह रैली भुवनेश्वर में निकाली थी। मायुमं भुवनेश्वर शाखा के अध्यक्ष विकास बथावल ने बताया कि आज पूरे भारत में अखिल भारतवर्षीय मारवाडी युवामंच की कुल लगभग 800 शाखाएं हैं जिसमें आज यह साइकिल रैली सफलतापूर्वक निकाली गई।
अशोक पाण्डेय
राष्ट्रीय खेलदिवस पर मारवाडी युवामंच,भुवनेश्वर द्वारा निकाली गई साइकिल रैली
