भुवनेश्वरः04सितंबरःअशोक पाण्डेयः
04सितंबर पालासुणी,रसुलगढ में रोटरी क्लब भुवनेश्वर न्यू होराईजन की प्रेसिडेंट रोटेरियन ऋतु अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुआ स्वेच्छापूर्वक रक्तदान शिविर। हिन्दुस्तान मीडिया समूह तथा भुवनेश्वर हेल्थ क्लब ने आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया। कुल 32 यूनिट रक्त का संग्रह ओडिशा ब्ल़ड बैंक कैपिटल अस्पताल ,यूनिट-6 ने किया। अवसर पर रोटरी क्लब भुवनेश्वर न्यू होराईजन की निवर्तमान प्रेसिडेंट ऋतु अधिकारी तथा रोटेरियन मीना सेनापति समेत क्लब की अन्य सदस्यगण भी उपस्थित थीं। गौरतलब है कि भुवनेश्वर में कोविड,डेंगु तथा मलेरिया के संक्रमण के दौरान आयोजित स्वेच्छापूर्वक रक्तदान शिविर ऐतिहासिक सिद्ध हुआ। हिन्दुस्तान मीडिया समूह के मालिक रोटेरियन सुजीत कुमार राउत ने स्वयं ही इस शिविर का आयोजन किया जिसमें संयोजक की भूमिका निभाये रोटेरियन पुण्याश्लोक महंती तथा रोटेरियन बासुदेव महाराणा ।
अशोक पाण्डेय