भुवनेश्वरः09मार्चःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय प्लाट नं.143,वीआईपी कालनी में 09 मार्च को दिन के 11.30बजे रोटरी क्लब भुवनेश्वर न्यू होराइजन की अध्यक्षा रोटेरियन रीतु अग्रवाल द्वारा ओडिशा नेत्रहीन महिला टी-20 क्रिकेट टीम सम्मानित हुई जिसने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित टी-20 नेत्रहीन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में उपविजेता रहकर ओडिशा का मान बढाया था। अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती मानवती अग्रवाल,रोटेरियन मेजर डा. कल्पना दास,रोटेरियन टी. द्विवेदी,रोटेरियन मीना सेनापति,रोटेरियन रेणुका मिश्रा,रोटेरियन सरोज लक्ष्मी पटनायक,निवर्तमान रोटरी गवर्नर रोटेरियन अजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे। महिला दिवस के पावन अवसर पर आयोजित इस सम्मान समारोह में ओडिशा टी-20 महिला क्रिकेट टीम की कोच समेत कुल 18 सदस्य उपस्थित थीं जिनका भव्य नागरिक अभिनन्दन हुआ। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन बासुदेव महाराणा ने किया। टीम के कोच मि.इकबाल ने सम्मान समारोह को बहुत बढा प्रोत्साहन माना। वहीं श्रीमती मानवती अग्रवाल ने भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। स्वागत की औपचारिकता श्रीमती रीतु अग्रवाल ने पूरी की जबकि रोटेरियन अजय अग्रवाल ने आयोजन को महिला दिवस के अवसर रोटरी क्लब भुवनेश्वर न्यू होराइजन की एक ऐतिहासिक पहल बताया।महिला टीम की कप्तान लीना स्वाईं ने आयोजन को उनकी टीम के मनोबल बढाने की दिशा में बहुत बडा योगदान बताया।
अशोक पाण्डेय










