05नवंबर,अरुण उद्योग के प्रबंधनिदेशक तथा रोटरेक्ट टास्क फोर्स के सहायक आंचलिक एम्बेस्डर रोटेरियन अजय अग्रवाल का जन्मदिन है। एक रोटेरियन सुयोग्य पिताःस्वर्गीय रामदासजी अग्रवाल और निःस्वार्थ समाजसेविका मां स्वर्गीया मानवती अग्रवाल के सुयोग्य सुपुत्र श्री अजय अग्रवाल लगभग तीन दशकों से अन्तर्राष्ट्रीय रोटरी फ्रेटरनिटी से यादगार तरीके से जुडे हुए हैं। इनकी पत्नी श्रीमती ऋतु अग्रवाल भी भुवनेश्वर रोटरी होराइजन की प्रेसिडेंट हैं। श्री अजय अग्रवाल के दो बेटेः श्रीहरि और विनम्रहरि एक सुयोग्य माता-पिता की सुयोग्य संतानें हैं। रोटेरियन अजय अग्रवाल जाने-माने उद्योगपति हैं। निःस्वार्थ समाजसेवी हैं तथा रोटरी इन्टरनेशनल डिस्ट्रिकः3262 के पूर्व रोटरी गवर्नर हैं। मानवता के सच्चे पुजारी हैं। रोटरेक्ट टास्क फोर्स के सहायक आंचलिक एम्बेस्डर श्री अजय अग्रवाल फ्रेण्ड्स आफ ट्राइबल सोसायटी,भुवनेश्वर चाप्टर के अध्यक्ष हैं जिनके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ओडिशा के वनांचलों में एकल विद्यालयों की संख्या में अभिवृद्धि हुई है। वहां के शैक्षिक संसाधन बढे हैं। हजारों धनाढ्य लोग एकल विद्यालय सेवा से जुडे हैं। पूर्व में भारत स्काउट-गाइड आन्देलन से जुडे रोटेरियन अजय अग्रवाल सबके दुख के साथी हैं। हर किसी को हरसंभव सहयोग देनेवाले श्री अजय अग्रवाल राष्ट्रीय कविसंगम के संरक्षक हैं जिनके कुशल मार्गदर्शन में भुवनेश्वर राजभवन में हाल ही में श्रीरामकाव्य पाठ प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ था जिसको ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलालजी ने संबोधित किया था । पिछले लगभग दो सालों से वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के दौरान श्री अजय अग्रवाल ने कोरोना मरीजों सहित कोरोना योद्धाओं की भरपूर सेवा रोटरी इन्टरनेशनल क्लबों के माध्यम से की । कोरोना मरीजों को निःशुल्क आक्सीजन सिलेण्डर की आपूर्ति कर तथा समय-समय पर कोरोनासंक्रमित मरीजों,उनके परिवारजनों तथा जरुरतमंदों को पका भोजन और सूखा राशन आदि की आपूर्ति कर श्री अजय अग्रवाल ने मानवता की सेवा में अहम् भूमिका निभाई है। दक्षिण एशिया के एडिशनल रोटरी पब्लिक इमेज संयोजक के रुप में रोटेरियन अजय अग्रवाल रोटरी डि.3261,3262,3040 के रुप में आज भी कार्यरत हैं। रोटेरियन अजय अग्रवाल भुवनेश्वर स्थित भारतीय विद्याभवन के एक निदेशक भी हैं। विनम्रता, आत्मीयता, सहृदयता, उदारता तथा परोपकारी व्यक्तित्व के धनी रोटेरियन अजय अग्रवाल के जन्मदिन पर उनके समस्त स्वजनों और हितैषियों की ओर से बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाएं।
प्रस्तुतिःअशोक पाण्डेय
रोटरेक्ट टास्क फोर्स के सहायक आंचलिक एम्बेस्डर रोटेरियन अजय अग्रवाल के जन्मदिन पर आलोकपुरुष.इन की ओर से विशेष प्रस्तुतिः
