भुवनेश्वर,08 दिसंबर, अशोक पाण्डेय:
स्थानीय मेफेयर लैगुन में दिन के लगभग एक बजे रोटेरियन अजय -ऋतु अग्रवाल की ओर से ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल जी औथ उनके सुपुत्र मनीष सिंगला आदि का भव्य नागरिक अभिनंदन हुआ। अपने स्वागत भाषण में अजय अग्रवाल ने ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल जी को ओड़िशा के पिपुल्स गवर्नर बताते हुए उन्हें जगन्नाथ संस्कृति का सच्चा प्रचार बताया जिन्होंने ओड़िशा की स्तुति ओड़िया में तथा अपने सुमधुर स्वर में किया है। गौरतलब है कि प्रोफेसर गणेशीलाल जी का वह गाया हुआ गीत आज भी काफी लोकप्रिय है। प्रोफेसर गणेशीलाल जी का स्वागत कीट -कीस के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत ने उन्हें पुष्पगुच्छ तथा शाल भेंट कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रोफेसर गणेशीलाल जी को पिता तुल्य प्यार देनेवाला बताया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ओड़िशा के जन-जन से प्यार मिलता है इसीलिए वे जो कुछ भी शिक्षा, स्वास्थ्य,खेल, साहित्य और संस्कृति के विकास के क्षेत्र में करते हैं उन सभी में सभी का प्यार उनको मिलता है। प्रोफेसर गणेशीलाल जी का अभिनंदन कटक, भुवनेश्वर और जटनी के समस्त मारवाड़ी समाज के घटक संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया। ओड़िशा के पूर्व राज्यपाल प्रोफेसर गणेशीलाल जी ने उपस्थित सभी के नागरिक अभिनंदन के लिए आभार व्यक्त करते हुए अपने राज्यपाल के निभाए गए सफल दायित्व को महाप्रभु जगन्नाथ का आशीर्वाद तथा ओड़िशा की जनता समर्थन बताया। अंत में, सभी ने प्रोफेसर गणेशीलाल जी के साथ मिलकर लंच किया। वास्तव में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह यादगार रहा।
-अशोक पाण्डेय