मुख्यमंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि श्री टेकरीवाल को किया सम्मानित
भुवनेश्वर,23 अक्टूबर,अशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर के एक निजी होटल में कल लाईफटाइम एचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए मशहूर बिल्डर चेतन टेकरीवाल और उन्हें ओड़िशा के माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन चरण माझी नेबतौर मुख्य अतिथि सम्मानित किया।गौरतलब है कि बिल्डर टेकरीवाल हर्षप्रिया बिल्डर्स समूह के एमडी हैं जो अबतक 50 से भी अधिक एपार्टमेंट ,मॉल,ओल्डएज होम आदि बना चुके हैं। वे राजधानी भुवनेश्वर के सबसे अत्याधुनिक एपार्टमेंट जेड वन के भी एक निदेशक हैं। उन्होंने सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सबसे पहले तो टाइम्स ऑफ इण्डिया समूह के प्रति आभार जताते हुए लाइफटाइम एजीवमेंट एवार्ड को अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया।यह भी ज्ञातव्य हो कि श्री टेकरीवाल लगभग 100 गैरसरकारी संगठनों से सक्रिय रुप से जुड़े हुए हैं। वे कटक अग्रवाल विकास ट्रस्ट के निर्माणाधीन कार्य को भी पूरा कर रहे हैं।उनके बेटे हर्ष और बेटी प्रिया भी युवा विल्डर्स के रुप में उनको सहयोग दे रहे हैं।
अशोक पाण्डेय