कटक, लायंस क्लबओफ़ डिस्ट्रिक्ट 322 C5 की डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ़्रेन्स जाजपुर रोड में सम्पन्न हुई, जिसमें ज़िला के सभी क्लब से सदस्यों ने भागीदारी दी, दो दिवसीय इस सभा में मुख्य रूप से वर्ष २०२२-२३ के लिए लायन जिलापाल, उपजिलापाल का चुनाव सम्पन्न हुवा सदस्यों के लिए सभा का मुख्य आकर्षण वर्ष २०२१-२२ के लायन जिलापाल लायन प्रफुल सामल द्वारा उनके कार्यकाल के समय लायन सदस्यों द्वारा किए गये सेवा कार्यों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन रहा, संगीतमय इस अवॉर्ड सेरेमोनी की सभी ने खूब सराहना की,समारोह प्रारम्भ में पूर्व जिलापाल लायन प्रफुल्ल सामल ने अपने सम्बोधन में सभी को धन्यवाद करते हूवे कोरोना काल में उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए अवॉर्डसेरेमोनी प्रारंभ की। डिस्ट्रिक्ट का मुख्य अवॉर्ड लायन ओफ़ द ईयर अवॉर्ड कटक की लायन सम्पत्ति मोड़ा एवं जाजपुर के लायन सरत प्रधान को दिया गया ग़ौरतलब है कि लायन सम्पत्ति मोड़ा ने कोरोना काल में लगातार चहुंमुखी सेवाएँ समाज को प्रदान की है। मुख्य रूप से लायंस क्लब ओफ़ कटक पर्ल में लायन सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में दो जगहों पर शरारिक एवं मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए सोनम प्ले हाउस संचालित किया जा रहा है, जिसमें फ़ीजीयोथेरेपी के सभी इक्विप्मेंट सम्पत्ति मोड़ा फ़ाउंडेशन की तरफ़ से उपलब्ध करवाये गये हैं, उनका कहना है इन बच्चों के साथ समय बिताना उन्हें अच्छा लगता है कि उनकी हर ज़रूरतों का ये पूरा ध्यान रखतीं हैं , जब भी जो भी ज़रूरत होती है अविलम्ब उपलब्ध करवा देतीं हैंल वहाँ पर फिजियोथैरेपी सर सिखाते हैं उनका भी पूरा ख़र्चा लायन पर्ल द्वारा वहन किया जाता है जाता ह। सम्पत्ति मोड़ा ने लायन प्रफुल्ल सामल जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को इन स्पेशल बच्चों के लिए कार्य करना चाहिए ।
लायंस क्लबस ओफ़ डिस्ट्रिक्ट 322 C 5 ,के डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ़्रेन्स में सम्पत्ति मोड़ा लायन ओफ़ द ईयर अवार्ड द्वारा हुईं सम्मानित
