ओड़िशा की राजधानी स्मार्ट सिटी भुवनेश्वर के सबसे बड़े ग्रेनाइट शोरूम लिंगराज ग्रेनाइट के प्रबंध निदेशक हैं श्री गजानंद शर्मा जी। वे कद में जितने ऊंचे हैं , व्यावहारिक विचारों में भी उतने ऊंचे हैं। आज 17 सितंबर को उनका जन्मदिन है। इसलिए उनके अपने परिवार के सभी सदस्यों(पत्नी, बेटी और बेटे), उनके समस्त सगे -संबंधियों, हित मित्रों व शुभचिंतकों की ओर से बहुत- बहुत बधाई और शुभकामनाएं! गौरतलब है कि 1960 में हरियाणा,जिलाः सिरसा, गांवः इलेनाबाद में जन्मे श्री गजानंद शर्मा जी एक धार्मिक व्यक्ति हैं। वे अपने नये कारोबार के सिलसिले में 2000 में भुवनेश्वर आये और एकसाथ लिंगराज ग्रेनाइट भुवनेश्वर तथा ब्रह्मपुर में शुरू किये।अपने विभिन्न सामाजिक दायित्वों के रुप में वे मारवाडी सोसायटी भुवनेश्वर, परशुराम मित्र मण्डल भुवनेश्वर,फ्रेण्ड्स आफ ट्राइवल सोसायटी,भुवनेश्वर ,एकल अभियान,प्रकृति संरक्षण से जुड़े अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हैं। वे राष्ट्रीय कवि संगम के उत्कल प्रांतीय अध्यक्ष भी हैं। आज के दिन वे बताये कि ओड़िशा के महेन्द्र गिरि को जहां पर कभी भगवान परशुराम तपस्या किया करते थे ,उसे भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे। उनका यह भी मानना है कि आज व्यापार तथा कारोबार में मारवाड़ी समाज की वर्तमान और भावी पाढ़ी को उच्च तकनीकी शिक्षा मिले तथा वे विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से स्वावलंबी बनें!
लिंगराज ग्रेनाइट के प्रबंधनिदेशक श्री गजानंद शर्मा जीएं हजारों साल! उनका जन्मदिन मुबारक हो!
