Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

वनबंधु परिषद” एक स्वैच्छिक गैर-सरकारी संस्था है, जिसे Friends of Tribals Society (FTS) कहा जाता है

वनबंधु परिषद” एक स्वैच्छिक गैर-सरकारी संस्था है, जिसे Friends of Tribals Society (FTS) कहा जाता है। इसका उद्देश्य मुख्यतः भारत के आदिवासी एवं ग्रामीण समाजों में साक्षरता, स्वास्थ्य और विकासात्मक शिक्षा के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाना है। इसे सन 1989 में कोलकाता में स्थापित किया गया था। बहुत ही हर्ष का विषय है कि कटक वन बन्धु परिषद के सब चैप्टर के उद्घाटन की घोषणा वन बन्धु परिषद के राष्ट्रीय नेतृत्व कार्यकारी अध्यक्ष श्री त्रीभुवन प्रसाद जी काबरा,श्रीमती शांता जी सारदा, श्री रमेश जी धरनीधरका के सानिध्य में बहुत ही हर्षोल्लास साथ की गई। वन बन्धु परिषद भुवनेश्वर चैप्टर के अध्यक्ष श्री प्रकाश चन्द जी भुरा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री नथमल जी जालान, सचिव श्री सुरेश जी अग्रवाल हरि सत्संग समिति भुवनेश्वर के सचिव श्री बच्छराज जी बेताला, श्री अनिल जी अग्रवाल, युवा समिति के सचिव श्री श्रीराम अग्रवाल, महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती स्वेता अग्रवाल एवं श्रीमती सन्जु जी कोठारी की गरिमामय उपस्थिति रही। उपस्थित राष्ट्रीय नेतृत्व ने विस्तार से वन बन्धु परिषद के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि राष्ट्रीयता को बचाना है तो ऐसे संघठन के साथ जुङ कर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। श्रीमती शांता जी सारदा ने पी पी टी के माध्यम से संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी सभा के सामने रखी। कटक के श्री कमल जी धनावत को पैट्रन तथा कोऑर्डिनेटर श्री आनंद जी कोचर एवं श्री श्याम जी अग्रवाल अलावा 20 सदस्यों के नाम की घोषणा की गई। भुवनेश्वर चैप्टर के अध्यक्ष ने संगठन के बारे में चर्चा के बाद कटक सब चैप्टर के सभी सदस्यों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेसित की । सभी सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा समाप्ति की घोषणा शांति पाठ के साथ की गई। टैक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के हाल में सभी के सहभोज की व्यवस्था रखी गई थी।

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password