वास्तुशास्त्र और ज्योतिष शास्त्र की यह हिदायत है कि घर में किसी अस्त्र- शस्त्र को न रखें!विदेह राजा जनक ने शिवजी के धनुष को अपने घर में रखा था। साथ ही साथ घर में बंद घड़ी भी न रखें! आपके घर में ये दोनों दोष हैं। इसीलिए जैसे ही इन दिनों को हटा देंगे वैसे ही आपके शुभ दिन शुरू हो जाएंगे।
आपके शुभंकर दिन की मंगल कामना के साथ
-अशोक पाण्डेय










