Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

विद्यापति स्मृति पर्व समारोह आयोजित

भुवनेश्वरः22 दिसंबरःअशोक पाण्डेयः
मिथिला सांस्कृतिक परिषद्,भुवनेश्वर के सौजन्य से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्थानीय भंजकला मण्डप में सायंकाल हिन्दी साहित्य जगत के भक्ति,श्रृंगार और लोक संस्कृति के अमर गायक कवि मैथिल कोकिल विद्यापति स्मृति पर्व समारोहः2024 मनाया गया। आमंत्रित गायक कलाकारों में माधव राय,राधे भाई,रचना झा और वाद्ययंत्रों पर संगत कर रही उनकी पूरी टीम ने परिवेश को अपनी सुमधुर गायकी से भक्ति,श्रृंगार और मिथिलांचल लोक संस्कृति के रंग में रंग दिया। परिषद् के अध्यक्ष पुष्कर ठाकुर ने बताया कि मिथिला की सांस्कृतिक और ओड़िशा की संस्कृति के ओडिशी लोकनृत्य में बहुत कुछ समानताएं हैं जिसके फलस्वरुप भुवनेश्वर में इसके आयोजन से आपसी मेल-मिलाप,भाईचारा और एक-दूसरे बीच आपसी सौहार्द का विकास होता है।इस आयोजन में स्थानीय प्रशासन आदि का भी पूर्ण सहयोग मिलता है।गौरतलब है कि 2012 से ही भुवनेश्वर में विद्यापति स्मृति पर्व समारोह का सफल आयोजन होते आ रहा है। गायक कलाकारों ने अपनी गायकी से एकतरफ जहां बिहार,मिथिला की अमर विरासत विद्यापति के लोकगीतों,भक्ति और श्रृंगार के गीतों के माध्यम से ओड़िशा में रह रहे समस्त मिथिलावासियों को उनकी अपनी लोकसंस्कृति से जोड़ दिया वहीं समस्त हिन्दी भाषा-भाषियों को भी एक आनंददायक मंच दिया।स्थानीय संगीत प्रेमियों ने तो इसका भरपूर आनंद उठाया। आयोजन को सफल बनाने में परिषद् के समस्त पूर्व पदाधिकारियों,सदस्यों के साथ-साथ मिथिला सांस्कृतिक परिषद्,भुवनेश्वर के वर्तमान अध्यक्ष पुष्कर ठाकुर,उपाध्यक्ष संजीव कुमार झा,सचिव धर्मेंद्र ठाकुर और कोषाध्यक्ष सितांशु शेखर आदि का भी पूर्ण सहयोग रहा। आयोजन के अंत में सभी ने स्वरुचि रात्रिभोज किया।
अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password