भुवनेश्वरः04मईःअशोक पाण्डेय
ओडिशा के मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक ने 02मई को घोषित विधानसभा चुनावों के प्राप्त नतीजों के आधार पर सुश्री ममता बनर्जी,श्री एम.के.स्टालीन,श्री विजयन पिनारायी तथा श्री सर्बानन्द को उनकी पार्टी की जीत पर ट्वीटकर बधाई दी है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी,तमिलनाडु में श्री एम.के.स्टालीन,केरल में श्री विजयन पिनारायी तथा असम में श्री सर्बानन्द को उनकी पार्टी की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं भी श्री नवीन पटनायक ने दी है तथा उनकी मंगलकामना करते हुए उनके कुशल नेतृत्व में उनकी पार्टियां उनके राज्यों में आगे भी जनहित में बहुत अच्छा करेंगी ऐसी उनसे अपेक्षाएं भी की हैं। मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के ट्वीट करने पर सुश्री ममता बनर्जी,श्री एम.के.स्टालीन,श्री विजयन पिनारायी तथा श्री सर्बानन्द आदि ने भी श्री नवीन पटनायक की बधाई को सहर्ष स्वाकार करते हुए उनके प्रति बहुत-बहुत आभार जताया है।
अशोक पाण्डेय