Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

विप्र फाउंडेशन, महिला प्रकोष्ठ, भुवनेश्वर शाखा, जोन 10 जय श्री परशुराम

मेघ मल्हार उत्सवदिनांक 26 अगस्त 2023 शनिवार को भुवनेश्वर शाखा महिला प्रकोष्ठ ने तीज एवं सिंधारा उत्सव का भव्य आयोजन किया ।इस अवसर पर सभी विप्र समाज स परिवार उपस्थित रहे । संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही हाईटी एवं रात्रि भोजन का भी प्रबंध था। महिलाओं के लिए क्विज एवं बच्चों के लिए गेम्स का भी आयोजन किया गया था। सभी बहनों ने सुंदर-सुंदर नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए। छोटे-छोटे बच्चों का प्रयास भी सराहनीय रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रही श्रीमती मोनिका शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, विप्र फाउंडेशन। विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं, विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती अलका शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेनू शर्मा, सचिव श्रीमती सुधा शर्मा, जैन महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता सेठिया, अध्यक्ष मारवाड़ी महिला समिति की पी .आर. ओ.श्रीमती कृष्णा अग्रवाल, माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू पेरीवाल , प्रांतीय महासचिव श्री अशोक जी चौबे ,उड़ीसा क्रांति उड़ीसा के संस्थापक श्री नंदकिशोर जी जोशी ,श्री मोहनलाल जी उपाध्याय कटक से। भुवनेश्वर शाखा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारी सदस्य के साथ ही विप्र फाउंडेशन एवं परशुराम मित्र मंडल के सभी सदस्य भी इस आयोजन का अहम हिस्सा रहे, इनमें प्रमुख रूप से उपस्थित रहे परशुराम मित्र मंडल के अध्यक्ष श्रीमान आनंद जी पुरोहित, विप्र फाउंडेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश जी शर्मा एवं विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री विश्वनाथ जी शर्मा, उपाध्यक्ष राधेश्यामजी शर्मा विप्र फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष श्री पशुपति शर्मा। प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम शर्मा जी द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं विप्र प्रार्थना का नृत्य के साथ गान किया गया।प्रांतीय एवं शाखा के सभी पदाधिकारी का चुनरी उढ़ाकर सम्मान किया गया। छोटी-छोटी बच्चियों ने महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत एवं श्रीकृष्ण अष्टकम की सुंदर प्रस्तुति की। नृत्य एवं क्विज में भाग लेने वाली सभी बहनों एवं बच्चों को भी पुरस्कार दिए गए। 16 श्रृंगार में सजी-धजी बहनें कार्यक्रम में चार चांद लगा रहीं थीं। सूत्रधार के रूप में से सहसचिव श्रीमती संगीता जोशी कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर प्रीति मिश्रा एवं श्रीमती हीना शर्मा ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मोनिका शर्मा एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम शर्मा ने भुवनेश्वर शाखा की भूरि भूरि प्रशंसा भी की। जिन बहानो ने पार्टिसिपेट किया उन सभी बहनों को पूनम जी द्वारा गिफ्ट दिया गया सभी ने इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया।उतसव में आई सभी बहनों को चुड़ीयाँ व मेंहदी देकर संमान किया गया, शाखा आभारी है राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री ओपी मिश्रा जी एवं शाखा उपाध्यक्ष श्री राधे श्याम जी शर्मा की जिनके अथक प्रयास ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। आशा है आने वाले समय में भी हम इन उत्सवों का भरपूर आनंद लेंगे
🙏🙏जय परशुराम जी
शाखा अध्यक्ष पुष्पा मिश्रा
शाखा सहसचिव संगीता जोशी शर्मा

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password