भुवनेश्वरः31अक्तूबरःअशोक पाण्डेयः
भुवनेश्वर स्थित कीट डीम्ड विश्वविद्यालय विश्व विश्वविद्यालय गेम्सः2022 के नोडल सेण्टर के रुप में डब्लूयूजी द्वारा चयनित किया गया है। गौरतलब है कि कीट के पास अन्तर्राष्ट्रीय गेम्स-स्पोर्ट्स आयोजन के लिए सभी इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि उपलब्ध है। चण्डीगढ विश्वविद्यालय डब्लूयूजी का भारत में दूसरा नोडल सेण्टर है। अमृतसर के जीएनडीयू में 29अक्तूबर को आयोजित डब्लूयूजी के एजीएम में कीट को नोडल सेण्टर के रुप में चयनित करने का निर्णय लिया गया।यह भी ज्ञातव्य हो कि भारत विश्वविद्यालय टीम 2022 का चयन और भारत में डब्लूयूजी गेम्स का आयोजन कहां होगा यह तमाम निर्णय कीट नोडल सेण्टर ही तय करेगा। डब्लूयूजी के एजीएम में यह भी निर्णय लिया गया कि 2022 में केआईयूजी के कुल 20 गेम्स तथा डब्लूयूजी के 11 गेम्स 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। एजीएम के दौरान कीट-कीस के संस्थापक प्रोफेसर अच्युत सामंत की खेल के प्रति असाधारण अभिरुचि तथा उसके लिए कीट में खेल से जुडे सभी इन्फ्रास्ट्क्चर आदि तैयार कर अति सराहनीय कार्य किया है, इस पर भी सघन चर्चा हुई जिसके बदौलत 2020 में कीट में आयोजित प्रथम खेलो इण्डिया विश्वविद्यालय गेम्स का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। अपनी प्रतिक्रिया में कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने विश्व विश्वविद्यालय गेम्सः2022 के आयोजन के लिए कीट को नोडल सेण्टर के रुप में चयनित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और यह बताया है कि कीट नोडल सेण्टर के रुप में हरप्रकार से सहयोग देगा। साथ ही साथ उन्होंने डब्लूयूजी के प्रति भी आभार जताया ।
अशोक पाण्डेय
विश्व विश्वविद्यालय गेम्सः2022 के नोडल सेण्टर के रुप में कीट चयनित
