Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

एफटीएस की दो दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित

प्रदर्शनी में लगाए गए 40 स्टाल।

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फ्रेंड्स आफ ट्राइवल सोसाइटी (एफटीएस) महिला शाखा भुवनेश्वर चैप्टर की ओर से स्थानीय तेरापंथ भवन में दो दिवसीय संगिनी प्रदर्शनी 16-17 जून को लगाया गया । एफटीएस चैप्टर के संरक्षक लक्ष्मण महिपाल, संयोजिका शशि सेठिया, चंचल जैन, एफटीएस भुवनेश्वर चैप्टर की अध्यक्ष श्वेता अग्रवाल, सचिव एकता चौधरी, ट्रेजरर श्वेता हेतमसरिया, प्रभारी कुसुम अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, स्नेहलता गुप्ता, सलाहकार सुधा खंडेलवाल आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे। स्थानीय तेरापंथ भवन के वातानुकूलित सम्मेलन कक्ष में लगायी गई इस प्रदर्शनी में कुल 40 स्टाल लगाए गए । प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के ड्रेस से लेकर घरेलू सजावट एवं महिलाओं के परिधान की सामग्री के स्टाल बजे थे। वनवासी बच्चों को शिक्षित एवं संस्कारी बनाकर उन्हें समाज के मुख्य धारा में शामिल करने के प्रयास में जुटी फ्रेंड्स आफ ट्राइवल सोसाइटी (एफटीएस) महिला समिति भुवनेश्वर चैप्टर के इस प्रयास की सभी ने प्रशंसा की है। इस अवसर पर मनसुख सेठिया, लालचंद मोहता, बच्छराज बेताला, नवरतन बोथरा के साथ कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित होकर एफटीएस महिला समिति भुवनेश्वर चैप्टर के इस प्रयास की प्रशंसा की है। गौरतलब है कि एफटीएस आदिवासी क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा, संस्कार, आरोग्य, ग्रामोत्थान, एवं जागरण की दिशा में काम करता है। ओडिशा में आज लगभग 4500 एकल विद्याय चल रहे हैं। इस प्रदर्शनी से अर्जित धन को इन्हीं सब कार्यों में खर्च करने की जानकारी संस्थान की तरफ से दी गई है।

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password