दूखद समाचार
*अत्यंत दूखः के साथ सुचित करना पड़ रहा है कि श्री मनोज बांठीया के पिताश्री मदनलाल जी का स्वर्गवास दिनांक 30 अप्रैल 2023 रात्री 9 बजे ह्रदय गति रुक जाने के कारण उनके निवास स्थान बेबीलोन गार्डन जय दुर्गा नगर भुवनेश्वर में होगया है।
दिवंगत आत्मा के प्रति विनम्र श्रध्दांजलि ।ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और सद्गति प्रदान करें ।
श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा भुवनेश्वर
पत्नी सुशीला देवी मनोज रचना बांठिया. पुत्र पुत्रवधू; कल्पना_ कुणाल कोचर ,नीतू_ दिनेश बाफना,
मदन लाल जी बांठिया पुत्र स्वर्गीय मेघराज जी बांठिया
भुवनेश्वर निवासी (हनुमानगढ़ )
का कल आकस्मिक देहांत हो गया उठवना तेरापंथ भवन में दिनाक 2 मई 4:00 से 5: 00 बजे रखा गया है
शोकाकुल
सुशीला देवी बांठिया ( पत्नी )
Dr सुरेश बांठिया ( भाई)
मनोज रचना बांठिया ( पुत्र पुत्र वधु)
कल्पना कुणाल कोचर ( पुत्री जमाई )
नीतू दिनेश बाफना ( पुत्री जमाई )
समीर और चारवी ( पौत्र, पोत्री)
ससुराल पक्ष
कमला देवी भूरा (सासु मां)
प्रकाश चंद सुभाष चंद भूरा ( साला)
सुभाष,रवि, कमल, मनीष बांठिया, (भतीजे)