भुवनेश्वर:18अगस्त: अशोक पाण्डेय:
स्थानीय श्री श्याम मंदिर, झारपाड़ा में आज दिनांक 18 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक भजन समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ओडिशा के महामहिम राज्यपाल प्रोफ़ेसर गणेशी लाल ने योगदान दिया। उन्होंने इस अवसर पर अपने संदेश में यह कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म इस धरती पर प्रेम का पावन संदेश देने के लिए ही हुआ। भगवान श्री कृष्ण 16 कलाओं से परिपूर्ण अवतारी पुरुष थे। अवसर पर राज्यपाल ने राधा रानी दया करना -का सुमधुर गायन किया जिसे सुनकर उपस्थित सभी श्रोता झूम उठे। महामहिम के पुत्र मनीष सिंगला ने भी कई भजन गाये। आमंत्रित भजन मंडली की ओर से भी श्रीकृष्ण और राधा रानी से संबंधित अनेक भजन प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर गणेशीलाल, सम्मानित अतिथि श्री मनीष सिंगला, श्रीमती रचना सिंगला और उन दोनों के सुपुत्र श्रेष्ठ आदि का स्वागत श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन गुप्ता, सचिव सुरेश अग्रवाल के साथ सेवा समिति के सभी ट्रस्टी ने किया । बालकलाकार गीतिशा की जन्माष्टमी ड्राइंग की तारीफ मुख्य अतिथि ने की वहीं समाजसेवी तथा मेडिकल सेवी शंकर दासपण्डित को अपने हाथों मानपत्र देकर सम्मानित किया। आरती और प्रसाद सेवन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। मंदिर के मुख्य पुजारी प्रकाश शास्त्री ने पूरे विधि विधान के साथ महामहिम राज्यपाल और उनके परिवार के सादर आमंत्रित सभी सदस्यों को बाबा खाटू नरेश के दर्शन कराए। आयोजन को सफल बनाने में सेवा समिति के सभी सदस्यों, प्रबंधन समिति के सभी सहयोगियों का पूर्ण सहयोग रहा।
अशोक पाण्डेय
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीश्याम मंदिर,झारपाड़ा, भुवनेश्वर के आयोजित भजन समारोह में राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल की सुमधुर गायकी पर झूम उठे श्रोता
