भुवनेश्वर:23 दिसंबर: अशोक पाण्डेय:
भुवनेश्वर झारपाड़ा स्थित श्री श्याम मंदिर में ओडिशा के महामहिम राज्यपाल राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल जी ने पौष अमावस्या की शाम अपनी ओर से भजन-संकीर्तन कराया। मंदिर प्रांगण में अपने पुत्र मनीष सिंगला के साथ पधारकर सबसे पहले बाबा खाटू नरेश जी के चरणों में शीष नवाया।उसके उपरांत अपनी ओर से तथा पुत्र मनीष सिंगला की ओर से भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी। आयोजन की जिम्मेदारी संभालने वाले सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल जी की ओर से आयोजन हमसब भक्तों को जीवन की सार्थकता के लिए समय -समय पर इसप्रकार के आध्यात्मिक आयोजन कराने की प्रेरणा देता है। उद्योगपति सह समाजसेवी महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि ओडिशा के प्रथम नागरिक के रूप में आज का यह आयोजन आध्यात्मिक प्रदेश ओडिशा को सार्थक करता है।प्यारा-सा मुखड़ा खाटू नरेश के भजन-संकीर्तन से पूरा श्रीश्याम मंदिर प्रांगण धर्ममय हो उठा। दिल्ली से पधारे भजनगायक नरेश जी की भजनगायकी पर सभी झूम उठे। अवसर पर अनेक बाबा खाटू नरेश भक्तगण उपस्थित थे। सभी भक्तों ने महामहिमा की ओर से आयोजित रात्रिप्रसाद सेवन किया। महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल जी ने सभी के प्रति आभार जताया।
अशोक पाण्डेय
श्रीश्याम मंदिर झारपाड़ा में पौष अमावस्या को प्रो.गणेशी लाल जी ने अपनी ओर से भजन संकीर्तन कराया
