भुवनेश्वरः11सितंबरःअशोक पाण्डेयः
स्थानीय झारपाडा स्थित श्रीश्याम मंदिर सेवा ट्रस्ट की महिलाओं ने 11सितंबर को सायंकाल श्री खाटू श्याम बाबा के दिव्य दरबार को फूलों और खिलौनों आदि से सजाकर यशोदा-नंद के लाल श्रीकृष्ण को झूले पर झूलाकर अनोखे अंदाज में नंदोत्सव मनाया। वहीं सभी ने मिलकर गीत-संगीत प्रस्तुत किया और बताया कि नंदोत्सव तो उन्हीं का उत्सव है क्योंकि वे ही इस सृष्टि की एकमात्र ममतामयी,वात्सल्यमयी तथा दुलारमई मां हैं। मंजु अग्रवाल ने बताया कि यहीं परम्परा द्वापर युग से नंद-यशोदा के द्वारा नंदोत्सव के रुप में मनाया जाता रहा है।बालक श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए मुख्य मंदिर में खिलौने,मिठाइयां तथा फल तथा माखन आदि रखे गये थे। सभी ने मिलकर एक-दूसरे को बधाइयां तथा नेग दीं। बच्चों को झुझूना तथा खिलौने आदि दीं और प्रसन्नता के अतिरेक में सभी एक-दूसरे से गले से गले मिलीं। मंदिर के मुख्य पुजारी नंदू जी ने नंदोत्सव के सफल आयोजन में पूर्ण सहयोग दिया।
अशोक पाण्डेय
श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट झारपाडा की महिलाओं ने मनाई नंदोत्सव
