भुवनेश्वर, रामनवमी, अशोक पाण्डेय:
स्थानीय तेरापंथ भवन में रामनवमी के दिन श्रीहरि सत्संग समिति, भुवनेश्वर के सौजन्य से वनांचल में शिक्षा, स्वास्थ्य,सनातन धर्म प्रचार, नशामुक्ति अभियान आदि के प्रचार-प्रसार हेतु नये रथ का विधिवत लोकार्पण लगभग 6.00 बजे हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में स्वामी जीवनमुक्तानंद जी महाराज, पुरी ने योगदान किया। उन्होंने नये रथ का स्वागत करते हुए उसे वनांचल के लिए नये रथ को सबसे उपयोगी बताया। सम्मानित अतिथि डॉ गोपाल प्रसाद महापात्र, लालचंद मोहता, अध्यक्ष, श्रीहरि सत्संग समिति, भुवनेश्वर,प्रकाश चन्द्र भुरा, अध्यक्ष,एफटीएस, भुवनेश्वर,अजय अग्रवाल, संरक्षक,एफटीएस भुवनेश्वर,बछराज बेताला,सचिव, श्रीहरि सत्संग समिति, भुवनेश्वर और वसंत कुमार दानी आदि मंचासीन होकर अपने अपने वक्तव्यों के माध्यम से एकल अभियान को ओड़िशा ही नहीं अपितु पूरे भारत के वनांचल के अशिक्षित बच्चों को शिक्षित बनाता है।अवसर पर बच्चों और महिलाओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
-अशोक पाण्डेय