कटक :- स्थानीय नया सड़क स्थित श्री गोपीनाथजी मंदिर प्रांगण में श्री गोपीनाथजी हनुमान भक्त मंडल के तत्वावधान में तीन दिवसीय 48वें श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम के तहत 6 अप्रैल गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे बालाजी महाराज का श्रृंगार, पूजन, एवं आरती बड़े ही धूमधाम से अनेकों भक्तों की उपस्थिति में संपन्न हुई। इसके बाद प्रातः 9:00 बजे से अखंड हनुमान चालीसा पाठ प्रारंभ हुआ। दि. 7 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से अखंड अष्टप्रहरी रामनाम संकीर्तन तथा 8 अप्रैल शनिवार को सायं 7:00 से श्री श्याम भक्त मंडल कटक द्वारा भजन समारोह एवं रात्रि 8:00 बजे से भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम किया जाएगा। महोत्सव की जानकारी राजकुमार चिमनका, किशन मोदी, भीकराज गोयंका, पुरुषोत्तम खेमानी एवं विकाश चिमनका ने दी। श्री गोपीनाथ हनुमान भक्त मंडल ने आयोजित कार्यक्रम में भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।
श्री गोपीनाथ जी मंदिर में तीन दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव प्रारंभ
