स्थानीय तेरापथं भवन भुवनेश्वर में प्रातः 9 बजे से महिला मंडल के मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ। सभा अध्यक्ष श्री बच्छराज बेताला ने स्वागत व्यक्तव्य रखा ।परम श्रद्धेय आचार्य श्री महाश्रमण जी के 62 वें जन्मोत्सव तथा 14 वें पटोत्सव पर सम्पूर्ण समाज की तरफ से अशेष बधाई शुभकामनाएं प्रेसित की तथा कहा कि उस महातपस्वी के गुणों को असंतय अपने जीवन में उतार पायें यही सच्ची शुभकामना होगी। दिक्षार्थी बहन संजना पारख कोलकता (बेताला परिवार की दोहीती) जो आगामी 29 जून 2023 को मुम्बई में परम श्रद्धेय आचार्य श्री महाश्रमण जी के कर कमलों से दिक्षित होने वाली है। उनके भावी जीवन के लिए पुरे समाज की तरफ से शुभकामनाएं प्रेसित की। महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती मधु गिङीया, तेरापथं युवक परिषद के अध्यक्ष श्री वीवेक बेताला ने अपने आराध्य तथा दिक्षार्थी बहन संजना के प्रति शुभकामनाएं देते हुए अपने भाव रखे। स्थानीय महिला मंडल तथा बेताला परिवार की महिलाओं ने गीत के माध्यम से अपने भाव रखे। श्रीमती सपना बेद, श्रीमती बीसाखा बेताला ने सुमधुर गीतिका के माध्यम से अपने भावों को रखा। तेरापथं समाज के वरिष्ठ श्रावक श्री प्रकाश बेताला तथा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रफुल्ल बेताला ने आज के परिपेक्ष पर सारगर्भित भाव रखें। दिक्षार्थी बहन संजना पारख ने अपने गुरु के प्रति अनन्त कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे जीवन को संयम पथ पर अग्रसर होने का मार्ग दिखाया। अपने पिता श्री संजय पारख माता श्रीमती संजु एवं भाई संजोग को याद करते हुए कहा कि वे मेरे जीवन के लिए महा उपकारी हैं। उनकी प्रेरणा आज मै इस असार संसार से मुंह मोड़ कर संयम के राज पथ की ओर अग्रसर हो रही हूँ। उन्होंने ने सभी से निवेदन किया कि जीतना सम्भव हो सके संयमित जीवन जिने का प्रयास करना चाहिए। सुश्री साक्षी बेताला ने दिक्षार्थी बहन संजना पारख का जीवन परिचय दिया तथा वर्षा के साथ गितिका के माध्यम से अपने आराध्य देव तथा दिक्षार्थी के प्रति भावनाएं व्यक्त की। स्थानीय सभी संस्थाओं ने दिक्षार्थी बहन का स्वागत, अभिनन्दन किया। बहुत बङी संख्या में स्थानीय श्रावक, श्राविकाओं के अलावा पारिवारक जन तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढी। कार्यक्रम का सफल संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन सभा मंत्री श्री पारस सुराणा ने किया।