Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

श्री परशुराम मित्र मंडल, भुवनेश्वर की तरफ से रविवार शाम को बंधु मिलन का आयोजन

नि.जी.(भुवनेश्वर।
श्री परशुराम मित्र मंडल, भुवनेश्वर की तरफ से रविवार शाम को बंधु मिलन का आयोजन तेरापंथ भवन में मुख्य अतिथि डॉ श्रीकांत शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य श्री परशुराम जी के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए समाज को प्रेरित करना, बुजुर्गों को “समाज गौरव सम्मान” और बच्चों को उनकी उपलब्धियों के लिए “युवा प्रतिभा सम्मान” प्रदान करना है। समाज के प्रेरणा श्रोत श्री रघुनाथ जी जोशी, श्री बाबूलाल जी जोशी, श्रीमती मीरा देवी शर्मा, श्री विष्णु नारायण मल को समान गौरव और कुमारी प्रीतिका शर्मा,कुमारी खुशी पांडे,कुमारी खुशी शर्मा को मुख्य अतिथि के द्वारा युवा प्रतिभा सम्मान प्रदान किए गए। आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ.श्रीकांत शर्मा MBBS,MD( KIMS) अपनी धर्म पत्नी डॉ रश्मि शर्मा के साथ समय पर पधार कर अपने संबोधन में समाज के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और बिना दवा के योग प्राणायाम के द्वारा स्वस्थ रहने का राज बताया। डॉ शर्मा विगत तीस वर्षों से मैडिसन स्पेशलिस्ट के रूप में समाज को अपनी सेवा दे रहे हैं और एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व हैं। स्वागत भाषण ऊर्जावान अध्यक्ष श्री आनंद पुरोहित ने और संस्था के बारे में सामाजिक कार्यों की जानकारी श्री शिवकुमार शर्मा ने दी। मुख्य सलाहकार श्री रमेश जी शर्मा ने आशीर्वचन दिया और संस्था के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाज के गरीब व्यक्तियों की जो आर्थिक सहायता प्रदान की गई उसके लिए सराहना की। स्वास्थ्य के क्षेत्र में दी जाने वाली राशि के लिए दान दाताओं का समाज ने पुरजोर समर्थन किया। मारवाड़ी समाज के विभिन्न घटकों से पधारे गणमान्य व्यक्तियों, पत्रकार बंधुओं, समाज सेवा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, योग प्राणायाम और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में काम करने वाले लोगों का अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि डॉ श्रीकांत शर्मा और उनकी धर्मपत्नी का सम्मान अध्यक्ष श्री आनंद जी ने शॉल और मोमेंटो देकर कर किया। सचिव किशन खण्डेलवाल ने सफल संचालन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि समाज को और अधिक संगठित होने की जरूरत है। जो काम एक व्यक्ति के लिए करना दुरूह है उस काम को संगठित समाज सहजता से संपन्न कर सकता है। धन्यवाद प्रस्ताव श्री शिवकुमार शर्मा जी ने दिया। उन्होंने समाज के सभी घटकों से पधारे गणमान्य और संस्था के सक्रिय सदस्यों का जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई उनका आभार व्यक्त किया।

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password