आज दिनांक 20/12/ 22 को श्री श्याम बाबा मंदिर प्रांगण कटक में आज दि०- 20/12/22 को श्रीराम परिवार समिति कटक द्वारा आयोजित श्रीरामचरितमानस पारायण पाठ महायज्ञ के तीसरे दिवस में सीता विवाह का प्रसंग संपन्न हुआ । व्यासपीठ से आचार्य श्री रामजीलाल ने सु-मधुर कंठ व संगीत के साथ सीता विवाह प्रसंग का अति उत्तम वर्णन किया ।व्यास पीठ से व्यासजी ने बधाई और मंगल गीत का गायन किया पंडाल में उपस्थित दर्शकों और महिलाओं ने उल्लास के साथ इस उत्सव का आनंद लिया एवं नाचते गाते हुए एक-दूसरे को बधाइयां दी । इस उपलक्ष्य में पंडाल में उपस्थित भक्तों को श्रीराम -जानकी शुभ विवाह के उपलक्ष्य में बधाई स्वरूप लड्डू बांटे गये। श्रीराम -सीता विवाह के प्रसंग के पूर्व व्यासजी ने गुरु-शिष्य परम्परा एवं शिष्य की अपने गुरुदेव के प्रति श्रद्धा, आस्था,एवं विश्वास का बड़ा ही सुन्दर विश्लेषण कर समझाया ।साथ ही जगत जननी आदिशक्ति का सीताजी के रुप में धरा पर जनकपुरी अधिपति के गृह में जनक-नन्दिनी के रुप में अवतरण , जिस शिव-धनुष को ब्रह्माण्ड के बड़े-बड़े अधिनायक नहीं उठा पाते थे, उसे श्रीकिशोरीजी का अपने बांये हाथ से उठाने की शक्ति व सामर्थ्य का वर्णन बड़े ही सुन्दर व मार्मिक तरीके से किया । सांध्य प्रवचन में व्यास पीठ से श्रीराम कथा मर्मज्ञ आचार्य श्रीगिरधर गोपाल शास्त्रीजी महाराज ने भक्त और भगवान के प्रगाढ़ सम्बन्ध के गूढ़ रहस्य पर प्रकाश डाला । स्वामीजी ने मनुष्य को समाज में सदआचरण पर चलने एवं भक्तिधारा में चलने के सरल उपाय बताये ।
जय श्रीराम🙏
श्री राम परिवार समिति – कटक, द्वारा आयोजित श्री रामचरित मानस पारायण पाठ महायज्ञ के तीसरे दिवस में सीता विवाह प्रसंग संपन्न।
