डी .ए. वी कलिंग नगर में ओजेएस परीक्षा में द्वितीय स्थान
प्राप्त करने वाली भूतपूर्व छात्रा संवेदना को संवर्धना
अपनी ताकत तथा सामर्थ्य का उपयुक्त प्रयोग ही सफलता का मूल मंत्र है
-संवेदना संदीप
भुवनेश्वर 12/3 : अपनी ताकत तथा सामर्थ्य को पहचान कर आगे बढ़ते रहना और अपनी कमजोरियों को आड़े न आने देना ही सफलता का मूल मंत्र मानती है, ओजेऐस परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली डी ए वी कलिंग नगर की भूतपूर्व छात्रा संवेदना संदीप । उनका स्वागत समारोह विद्यालय के सभागार में विद्यालय के प्राचार्य श्री बिपिन कुमार साहू,पर्यवेक्षक,पर्यवेक्षिकाएँ,शिक्षक,शिक्षिकाओं की उपस्थिति मे आयोजित एक भव्य समारोह मे पुष्प गुच्छ,उत्तरीय एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री साहू जी ने संवेदना को बधाई देते हुए उनके दृढ़ मनोबल एवं ज्ञानार्जन प्रवृत्ति को प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ अध्यापिका व पर्यवेक्षिका श्रीमती दीपांजली साहू ने संवेदना के विद्यालय में बिताए दिनों को याद कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। संवर्धना उत्सव के पश्चात अपनी भावनाओ को व्यक्त करते हुए संवेदना ने अपनी इस सफलता को मूर्त रूप देने वाले अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों का धन्यवाद अर्पण किया। इस संभाषण मे उन्होने छात्रों को अपनी ताकत को पहचानकर उस पर कार्य करके अपने मंजिल की ओर आगे बढने का मार्ग बताकर उन्हे प्रोत्साहन दिया। आज की युवापीढ़ी जहाँ मेडिकल और इंजीनियरिंग तथा विज्ञान में ही अपना आजीविका कमाने की होड़ मे लगे हैं,वही संवेदना द्वारा कला को विषय चुनकर ओजेएस जैसी परीक्षा में सफलता के शीर्ष को छूना निश्चय ही आने वाली पीढ़ी के लिए एक सुदृढ़ उदाहरण बनेगा ओर एक प्रेरणास्रोत का कार्य करेगा।उनके इस सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन कमिटी के सभापति श्री मदन मोहन पंडा, क्षेत्रीय निदेशालय ओडिशा जोन -1 के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. के.सी सतपथी, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी मैडम सुजाता, विद्यालय के अभिभावगण एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों ने ढेर सारी बधाइयाँ दी हैं , साथ ही उनके मंगलमय व उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है ।