Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

सच्चा पड़ोसी धर्म – “अच्छा पड़ोसी: अच्छा समाज.”

————–
हमसभी सामाजिक प्राणी हैं। हम अकेले रहकर जीवन नहीं जी सकते हैं। हमारा परिवार,हमारे मित्र, हमारा समाज और हमारे सबसे नज़दीकी—हमारे पड़ोसी ही हमारे जीवन के महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। याद रखें कि पड़ोसी केवल वह नहीं होता है जो हमारे घर के पास रहता है बल्कि वह हर व्यक्ति है जो हमारे आसपास रहता है. यदि हम उनके प्रति अपनी संवेदनशीलता और सहानुभूति न व्यक्त करें तो समाज में आत्मीयता और सद्भाव का वातावरण विकसित हो ही नहीं सकेगा। एक बात और: पड़ोसी धर्म का अर्थ केवल सुख-दुख में साथ खड़े होने तक सीमित नहीं है अपितु एक-दूसरे की सहायता करना, छोटे-बड़े कार्यों में सहयोग देना,बडे बुजुर्गों और बच्चों का ध्यान रखना तथा समाज को स्वच्छ, सुरक्षित और खुशहाल बनाने में योगदान करना भी है . आज की भाग-दौड़ भरी दुनिया में लोग अक्सर अपने पड़ोसियों को जानने तक का समय नहीं निकाल पाते। परंतु सच्चाई यह है कि संकट के समय सबसे पहले हमारा पड़ोसी ही हमारी मदद के लिए खडा होता है। सच्चे पडोसी धर्म का संदेश हमें यह भी सिखाता है कि जब हम अपने आस-पड़ोस का भला करते हैं तो हमारा समाज भी सुरक्षित और खुशहाल रहता है. वास्तव में यही मानवता का मूलमंत्र है। जब प्रत्येक व्यक्ति अपने पड़ोसी को बेहतर बनाने का प्रयास करेगा तभी हम मिलकर एक आदर्श समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे।
जय हो मां शैलपुत्री की!

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password