भुवनेश्वरः13मईःअशोक पाण्डेय
13मई को सन्मार्ग, कोलकाता के पूर्व समाचार सम्पादक हरिराम पाण्डेय का कोरोना से सुबह में निधन हो गया। यह जानकारी सन्मार्ग से जुडी सुश्री कल्पना सिंह ने कोलकाता से दी है। उन्होंने यह भी बताया कि लगभग 30 सालों से हरिराम पाण्डेय सन्मार्ग कोलकाता के समाचार प्रभाग के सम्पादक तथा उसके उपरांत सम्पादकीय लेखन का काम करते थे। सुश्री कल्पना सिंह के अनुसार 2019 में सन्मार्ग भुवनेश्वर में फेंचाइजी श्री शंकर गुप्ता के निवेदन पर सन्मार्ग भुवनेश्वर के समाचार अनुभाग में काम करने के लिए उन्हें हरिराम पाण्डेय ही भुवनेश्वर लाये। कल्पना के अनुसार हरिराम पाण्डेय कैंसर के मरीज थे तथा कुछ दिनों पहले कोरोना टीका की पहली डोज ले चुके थे और उसके बाद ही उनकी तबीयत खराब रहने लगी जिसके कारण आज सुबह में उनका असामयिक निधन हो गया। हरिराम पाण्डेय के निधन पर गहरी संवेदना तथा शोक व्यक्त करनेवालों में कीट-कीस के संस्थापक तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत, श्री शंकर गुप्ता, श्री विजय खण्डेलवाल, डा एल.एन.अग्रवाल,श्री अशोक पाण्डेय,श्री विनोद गुप्ता तथा श्री हेमंत तिवारी आदि हैं। हरिराम पाण्डेय का आत्मीय लगाव ओडिशा से आजीवन रहा। वे भगवान जगन्नाथ के अनन्य भक्त थे तथा पुरी के शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती महाभाग के परम शिष्य थे। भगवान जगन्नाथ उनकी आत्मा को चिर शांति प्रदान करें।
अशोक पाण्डेय