प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में समय के महत्व को समझना चाहिए। जैसाकि कहा गया है कि-समय पाय तरुवर फले,समय पाय झरि जात,सदा रहे नहीं एक सौं,क्या रहिम पछतात। अर्थात् समय आने पर ही पेड पर फल लगता है और समय आने पर फल झड जाता है। ऐसे में रहीम कवि कहते हैं कि आदमी का समय सदा एक-सा नहीं रहता इसलिए हमें अपने जीवन में कभी पछताना नहीं चाहिए। अशोक पाण्डेय
समय के महत्व को समझें
