Header Ad

Categories

  • No categories

Most Viewed

समाजसेवी श्री सब्यसाची मिश्रा तथा युवा उद्योगपति श्री प्रवीण अग्रवाल की ओर से भुवनेश्वर में फ्री शाकाहारी लंच-डीनर की सुंदर व्यवस्था

भुवनेश्वरः16मईःअशोक पाण्डेयः

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भी ओडिया फिल्म अभिनेता श्री सब्यसाची मिश्रा तथा युवा उद्योगपति श्री प्रवीण अग्रवाल की ओर से जेएसएस चैरीटेबुल ट्रस्ट के सौजन्य से भुवनेश्वर के कोरोना मरीजों तथा उनके घर के सभी सदस्यों के लिए फ्री शाकाहारी लंच-डीनर की व्यवस्था की गई है जिसके तहत अबतक सैकडों कोरोना संक्रमित मरीज तथा उनके घर के सभी सदस्य फ्री शाकाहारी लंच-डीनर का लाभ गत 10मई से उठा चुके हैं। आयोजक श्री प्रवीण अग्रवाल के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीज-परिवार को अपनी कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट की एक प्रति,मोहल्ला तथा परिवार के सदस्यों की संख्या आदि की जानकारी ह्वाट्सऐप नं.8895573721,9438361575 पर प्रतिदिन लंच के लिए सुबह में 9.00 बजे से पहले तथा डीनर के लिए सायंकाल 5-00 बजे तक देना अनिवार्य है। भुवनेश्वर के संगरोधक वरिष्ठ नागरिक तथा घर के अकेले संगरोधक बच्चे को इस सुविधा का लाभ वरीयता क्रम में मिलेगा। गत वर्ष भी श्री प्रवीण अग्रवाल तथा श्री सब्यसाची मिश्रा ने जेएसएस चैरीटेबुल ट्रस्ट के सौजन्य से जिसप्रकार से कोरोना योद्धाओं  की निःस्वार्थ सेवाएं उपलब्ध कराईं वह सराहनीय रहीं। इस वर्ष 2021 में  कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में 10मई से यह फ्री शाकाहारी लंच-डीनर सेवा आरंभ हुई है जिसमें प्रतिदिन कम से कम 150 कोरोना संक्रमित मरीज तथा उसके परिवारवाले लाभ उठा रहे हैं। यह सेवा आनेवाले दिनों में भी तबतक जारी रहेगी जबतक कोरोना का संक्रमण भुवनेश्वर में कम नहीं हो जाता है।

अशोक पाण्डेय

    Leave Your Comment

    Your email address will not be published.*

    Forgot Password