भुवनेश्वर,14 मई, अशोक पाण्डेय:
स्थानीय तेरापंथ सभागार में सायं काल राजस्थान सेवा संस्थान भुवनेश्वर के सौजन्य से सायं काल समृद्ध भारत: हमारा योगदान विषयक एक परिचर्चा आयोजित हुई। परिचर्चा के मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता श्री ओम बिड़ला, लोकसभा अध्यक्ष, सम्मानित अतिथि सांसद श्री चन्द्र प्रकाश जोशी आदि ने हिस्सा लिया। स्वागत भाषण मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर के अध्यक्ष संजय लाठ ने दिया। उन्होंने आयोजित परिचर्चा के आयोजन को स्पष्ट किया। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति के अंदर के हनुमान को पहचानने का संदेश दिया। गौरतलब है कि समृद्ध भारत की आत्मा श्रीराम ही हैं। ऐसे में आज भारत को विकसित बनाने सभी देशवासियों को हनुमान बनकर देश को विकसित बनाने में सहयोग देना चाहिए। वक्ता अजय अग्रवाल ने अपने संबोधन में यह बताया कि राजस्थान वीरों तथा बलिदान की भूमि है जहां से पधारे विशिष्ट अतिथियों का जगन्नाथ संस्कृति परम्परानुसार मारवाड़ी सोसायटी भुवनेश्वर की ओर से हार्दिक स्वागत है । वक्ता डॉ मंजु ने बताया कि ओडिशा के विकास में मारवाड़ी समाज के योगदान की सराहना करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए समृद्ध भारत के निर्माण में सभी से अनुरोध किया।
अशोक पाण्डेय
