सावन मास का आज पहला सोमवार है. यह दिन भगवान शिव का विशेष दिन है. इसीलिए भगवान शिव आज प्रात स्मरणीय, दर्शनीय, वंदनीय और अनुकरणीय हैं. आज भोलेनाथ को बेलपत्र के साथ जलाभिषेक करें तथा दुग्धाभिषेक करें और हो सके तो महारुद्राभिषेक पूरे सावन मास कराएं. विश्वास कीजिए आपके सारे बिगडे काम पूर्ण हो जाएंगे.
जय जगन्नाथ!
सावन मास का आज पहला सोमवार है.
