सावन माह में सभी के लिए बाबा वैद्यनाथ करुणा सागर और दयासागर बन जाते हैं.
जैसा कि सभी जानते हैं कि भारत में कुल 12 ज्योतिर्लिंग हैं जिनमें एक है-झारखण्ड के बाबा वैद्यनाथ. यहां से लगभग 105 किलोमीटर उत्तर सुल्तानगंज से जहां से पवित्र नदी गंगा बहती है. वहां से कावड में जल लेकर लाखों बोलबम कावडिया आकर बाबा वैद्यनाथ भगवान को जलाभिषेक करते हैं और मनोवांछित फल पाते हैं.
जय जगन्नाथ!
