भुवनेश्वर:29दिसंबर : अशोक पाण्डेय:
29दिसंबर के दिन कथावाचक राघवेन्द्र प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने सीता-राम विवाह प्रसंग का जीवनोपयोगी प्रवचन दिया।अवसर पर उन्होंने सीता के विवाह के लिए राजा जनक द्वारा स्वयंवरका आयोजन करने तथा उस स्वयंवर में गुरु विश्वामित्र मुनि के साथ राम-लक्ष्मण का आना ,लक्ष्मण-परशुराम संवाद,राम के द्वारा शिव के धनुष को तोडने तथा अपनी सखियों के साथ स्वयंवर में सीता का आना तथा राम के गले में बरमाला डालने का सुंदर वर्णन कथा व्यास ने किया। अवसर पर प्रस्तुत सीता-राम विवाह झांकी बहुत ही आनंददायक रही।उपस्थित सभी की आंखें नम हो गई। आयोजन को सफल बनाने में आयोजकश्रीराम सेवा समिति, भुवनेश्वर के सभी का सहयोग सराहनीय रहा।
अशोक पाण्डेय
सीता-राम विवाह प्रसंग का जीवनोपयोगी प्रवचन दिया कथा व्यास राघवेन्द्र प्रपन्नाचार्य जी ने
